Forgot password?    Sign UP
रविचंद्रन अश्विन बने सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़

रविचंद्रन अश्विन बने सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़


Advertisement :

2016-09-26 : हाल ही में, भारत के ऑफ-स्पिनर गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने 25 सितंबर 2016 को एक और उपलब्धि हासिल की जिसमें वे अपने 37वें टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने वाले भारत के पहले तथा विश्व के दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बने। कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में अश्विन ने न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन का विकेट लेकर अपने 200 विकेट पूरे किये।

अश्विन ने टेस्ट करियर के 37वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने पाकिस्तान के वक़ार यूनुस और ऑस्ट्रेलया के डेनिस लिली को पीछे छोड़ा। उन्होंने 200 विकेट हासिल करने के लिए 38 टेस्ट खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ डेल स्टेन ने 39 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

अश्विन से पहले, नंबर 1 स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट मौजूद हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। और इसके अतिरिक्त अश्विन 200 विकेट लेने वाले नौंवें भारतीय गेंदबाज़ बने। भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने की सूची में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं, उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 619 विकेट लिए।

Provide Comments :


Advertisement :