Forgot password?    Sign UP
साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन का खिताब जीता

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन का खिताब जीता


Advertisement :

2016-09-28 : हाल ही में, साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन पुरूष एकल का खिताब जीता। बेल्जियम ओपन का पुरूष एकल खिताब जीतकर वह आईटीटीएफ प्रतियोगिता जीतने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने। अचंता शरत कमल 2012 में आईटीटीएफ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम के डि हान में स्थानीय खिलाड़ी नुईतिंक सेड्रिक को फाइनल में 4-0 :15-13, 11-6, 11-2, 17-15: से हराकर अपना पहला खिताब जीता।

चेन्नई के साथियान ने खिताब के दौरान कई उलटफेर किए। साथियान गनानशेखरन ने दूसरे दौर में दुनिया के 103वें नंबर के खिलाड़ी जान पर्सन को हराया। और इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 75वें नंबर के खिलाड़ी स्टीफन मेंगेल को भी हरा दिया। गनानशेखरन ने फाइनल में सेड्रिक को हराया जो दुनिया के 113वें नंबर के खिलाड़ी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :