Forgot password?    Sign UP
डेनियल रिकार्डो ने वर्ष 2016 का मलेशियन ग्रां प्री ख़िताब जीता

डेनियल रिकार्डो ने वर्ष 2016 का मलेशियन ग्रां प्री ख़िताब जीता


Advertisement :

2016-10-03 : हाल ही में, डेनियल रिकार्डो ने 2 अक्टूबर 2016 को सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मलेशियन ग्रां प्री ख़िताब जीता। मैक्स वर्स्तेपन दूसरे स्थान पर रहे जबकि निको रोज़बर्ग तीसरे स्थान पर रहे। पाठकों को बता दे की मलेशियन ग्रां प्री फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का ही भाग है। इसका आयोजन 1999 से सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में किया जाता है। एफआईए द्वारा मलेशिया में रेसिंग को 1960 में मान्यता प्रदान की गयी। वर्ष 2011 से इसे मलेशिया ग्रां प्री के नाम से जाना जाता है।

डेनियल रिकार्डो ऑस्ट्रेलियन रेसिंग ड्राईवर हैं। वे रेड बुल टीम की ओर से फार्मूला वन रेसिंग में भाग लेते हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में ब्रिटिश फार्मूला रेसिंग जीती थी। मार्क वेबर द्वारा संन्यास लिए जाने की घोषणा करने के पश्चात् रिकार्डो को 2014 में उनके स्थान पर रेड बुल की ओर से उतारा गया। उन्होंने अपना पहला सीजन खेलते हुए कनाडा, हंगरी और बेल्जियम में तीन ख़िताब जीते।

Provide Comments :


Advertisement :