Forgot password?    Sign UP
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस नोबल शांति पुरस्कार हेतु नामित

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस नोबल शांति पुरस्कार हेतु नामित


Advertisement :

2016-10-09 : कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस हाल ही में नोबल शांति पुरस्कार हेतु नामित किया गया। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पुरस्कार की घोषणा की गई। यह पुरस्कार 10 दिसंबर 2016 को दिए जाएंगे। राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने 50 साल से जारी गृह युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है। फार्क विद्रोहियों के साथ हाल ही में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था, हालांकि वहां की जनता ने जनमत संग्रह में इसे नकार दिया है। कोलंबिया के गृह युद्ध में करीब ढाई लाख लोगों की मौत हो गई थी और करीब 60 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है।

जुआन मैनुअल सांतोस के बारे में :-

# जुआन मैनुअल सांतोस कोलंबिया के 32वें राष्ट्रपति हैं।

# वे वर्ष 2010 में कोलंबिया के राष्ट्रपति बने थे।

# वे इससे पहले वर्ष 2006 से 2009 तक रक्षा मंत्री रहे।

# वे वर्ष 1969 में नेवी ऑफिसर बने और वर्ष 1971 तक नेवी में सेवाएं दीं।

# उन्होंने वर्ष 1991 से वर्ष 1994 तक कोलंबिया के फॉरेन ट्रेड मिनिस्टर के तौर काम किया।

# वे वर्ष 1994 में गुड गर्वनमेंट फाउंडेशन को शुरू किये।

# वे 19 जुलाई 2006 को कोलंबिया के रक्षा मंत्री बनें।

# उन्होंने कोलंबिया के राष्ट्रपति बनने के बाद गुरिल्ला संगठन फार्क के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की।

# उन्होंने 27 अगस्त 2012 से फार्क के साथ शांति वार्ता शुरू किया।

Provide Comments :


Advertisement :