
विश्व डाक दिवस मनाया गया
2016-10-09 : हाल ही में, अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर 9 अक्टूबर 2016 को विश्व डाक दिवस मनाया गया, इस वर्ष का विषय था - नवीनता, एकीकरण तथा समावेशन। इस दिवस का उद्देश्य दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाना तथा उसकी उपयोगिता को साबित करना है। साथ ही इसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय सामाजिक एवं आर्थिक विकास में डाक विभाग के योगदान को भी दर्शाया जाना इसका उद्देश्य है।
# वर्ष 1874 को इसी दिन स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है।
# यूपीयू कांग्रेस द्वारा टोक्यो में 1969 में आयोजित सत्र के दौरान 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में घोषित किया गया। उस समय से ही विश्व के सभी देश डाक दिवस मनाते हैं।
# प्रत्येक वर्ष लगभग 150 देश विश्व डाक दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न देश नयी सेवाएं भी आरंभ करते हैं।