
भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने पिस्टल चैम्पियंस ट्रॉफी जीती
2016-10-13 : हाल ही में,, भारत के अनुभवी पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने 10 अक्टूबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है। जीतू ने सर्बिया के दमिर मिकेच को फाइनल में 29.6, 28.3 से हराया। इसके साथ ही उन्हें 5000 यूरो नकद पुरस्कार भी मिला। आईएसएसएफ राइफल चैम्पियंस ट्रॉफी रूस के सर्जेइ कामेनस्की ने जीती।चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुआ। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले सभी निशानेबाज इसमें भाग ले सकते थे जिन्हें 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में से चुनना था। मैच एलिमिनेशन प्रारूप में कराये गए और पहले चार शॉट के बाद सबसे कम स्कोर वाला निशानेबाज बाहर हो गया।
जीतू राय के बारे में :-
# जीतू राय का जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ था।
# वे पिस्टल निशानेबाजी स्पर्द्धा के खिलाड़ी हैं।
# वे एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय है।
# वे भारतीय सेना के नौजवान भी हैं।
# उन्होंने 2014 के एशियाई खेलों में पहले ही दिन 50 मीटर मेन्स पिस्टल राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
# ग्लासगो में आयोजित 2014 राष्ट्रमण्डल खेल में 28 जुलाई 2014 को 194.1 लेकर स्वर्ण पदक जीता।