
तेलंगाना सरकार ने 21 नए जिलों को जोड़ा
2016-10-14 : हाल ही में, तेलंगाना सरकार ने राज्य बनने के दो साल बाद प्रमुख प्रशसानिक बदलाव करते हुए 11 अक्टूबर 2016 को 21 नए जिले बनाए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल जिलों की संख्या 31 हो गई है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने नए सिद्दीपेट नाम के नए जिले का उद्घाटन किया जो उनके पैतृक जिले मेडक से कट कर बना है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष, राज्य मंत्रियों तथा अन्य गणमान्य शख्सियतों ने नए जिलों में इसी तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
नए जिलों को बनाने का कार्यक्रम संयोग से विजय दशमी उत्सव के दिन पड़ा है, जिसे राज्य भर में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इन नए जिलों में कार्यालयों और अन्य सरकारी कार्यालयों की शुरुआत के साथ सरकारी कामकाज शुरू हो चुका है। जिलों के पुनर्गठन का मकसद बेहतर प्रशासन देना और सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का है। जिलों के साथ ही मंडलों, राजस्व मंडलों और अन्य प्रशासनिक इकायों को भी पुनर्गठित किया गया है। तेलंगाना का गठन आंध्र प्रदेश से कटकर हुआ था और यह 2 जून 2014 को अस्तित्व में आया था। यह भारत का 29वां राज्य है।