Forgot password?    Sign UP
एंड्राइड फोन हेतु देश का पहला सोलर पावर बैंक लॉन्च

एंड्राइड फोन हेतु देश का पहला सोलर पावर बैंक लॉन्च


Advertisement :

2016-10-15 : हाल ही में, एंड्राइड फोन को चार्ज करने हेतु यूआईएम्आई नाम की कंपनी ने देश का पहला सोलर पावर बैंक लॉन्च किया है। यह देश का पहला पावर बैंक है जो सोलर एनर्जी से संचालित किया जाएगा। इस सोलर पावर बैंक की क्षमता 6000 एम्एएच (mAh) वाला यू 3 (U3) है। जिन क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध नहीं है या किसी कारण वश सुचारू नहीं है तो धूप में रखकर इसे चार्ज कर सकते हैं। गैजेट360 की रिपोर्ट के अनुसार यह पावर बैंक कंपनी का पहला मेक इन इंडिया पावर बैंक है। इस पावर बैंक में एक पोर्ट और दो USB पोर्ट उपलब्ध कराया गया है। यह वाटर प्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है। इस बैंक से एक नहीं अपितु अनेक बार अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

सोलर पावर के बारे में :-

# सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त शक्ति को सोलर पावर कहते हैं।

# इस ऊर्जा को ऊष्मा या विद्युत में बदल कर अन्य प्रयोगों में लाया जाता है।

# उस रूप को ही सौर ऊर्जा या सोलर पावर कहते हैं।

# घरों, कारों और वायुयानों में सौर ऊर्जा का प्रयोग होता है।

# ऊर्जा का यह रूप साफ और प्रदूषण रहित होता है।

# सूर्य से ऊर्जा प्राप्त कर उसे प्रयोग करने के लिए सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है।

# सोलर पैनलों में सोलर सेल होते हैं जो सूर्य की ऊर्जा को प्रयोग करने लायक बनाते हैं।

# यह कई तरह के होते हैं, जैसे पानी गर्म करने वाले सोलर पैनल बिजली पहुंचाने वाले सोलर पैनलों से भिन्न होते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :