सौरभ वर्मा ने चीनी ताईपेई ओपन ख़िताब जीता
2016-10-17 : हाल ही में, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने 16 अक्टूबर 2016 को चीनी ताईपेई ओपन बैडमिंटन ख़िताब जीता। ताईपेई में खेले गये इस टूर्नामेंट की खिताबी राशि 55000 डॉलर थी। सौरभ ने मलेशिया के डेरेन लियु को 12-10, 12-10, 3-3 से हराया। विश्व के नम्बर 82 खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने पहले दो सेट 12-10 एवं 12-10 से जीतकर ख़िताब अपने नाम किया। डेरेन लियु विश्व के 106वें स्थान के खिलाड़ी हैं। मध्य प्रदेश के रहने वाले 23 वर्षीय वर्मा ने लगभग एक वर्ष बाद खेल में वापसी करते हुए यह मैच जीता।
उन्होंने कोहनी में चोट के कारण खेल से बाहर रहने का निर्णय लिया था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में ऑस्ट्रियन इंटरनेशनल चैलेंज में ताइवान के सु-जेन-हाओ को हराकर ख़िताब जीता था। इस खिताबी मुकाबले से पहले वर्मा और लियु दो बार आपस में खेल चुके हैं जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता था। सौरभ वर्मा ने 2012 में लिऊ को पहले ही राउंड में हराया था।