
प्रतुल जोशी ने बहरीन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ख़िताब जीता
2016-11-03 : हाल ही में, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने 30 अक्टूबर 2016 को बहरीन में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीता। उन्होंने आदित्य जोशी को हराकर यह ख़िताब जीता। प्रतुल एवं आदित्य दोनों भाईयों के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में प्रतुल ने 21-17, 12-21, 21-15 के अंतर से मैच जीता। विजेता खिलाड़ी को 17,500 डॉलर तथा ट्रॉफी बतौर इनाम दिए गये। लगभग एक घंटे तक चले इस मुकाबले से पूर्व 22 वर्षीय प्रतुल ने सेमीफाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ ठाकुर को 21-16, 22-20 से हराया जबकि आदित्य जोशी ने सेमीफाइनल में आंनद पवार को 21-19, 21-7 से हराया।
पुरुषों के युगल फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त विगनेश देवलेकर और रोहन कपूर को रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त एवगेनिज डरमिन और डेनिस ग्राचेव से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल प्रतिस्पर्धा में फरहा माथुर और आशना रॉय को बहरीन की तनीशा क्रास्टो और अप्रिलसासी लेजारसर के हाथों 12-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
बहरीन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बारे में :-
# यह प्रतिवर्ष आयोजित कराया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
# इसका आरंभ वर्ष 2013 से किया गया था।
# वर्ष 2016 का टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2016 के मध्य खेला गया।