Forgot password?    Sign UP
अजहर महमूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किये गये

अजहर महमूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-11-04 : हाल ही में, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद को 2 नवम्बर 2016 को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। अजहर महमूद को दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले दो बार पाकिस्तानी टीम के साथ काम कर चुके हैं। महमूद को पहली बार फरवरी 2016 में एशिया कप के दौरान मुश्ताक अहमद की गैरमौजूदगी में टीम का कार्यभार सौंपा गया और उसके बाद उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मुश्ताक अहमद के सहयोगी के रूप में भी काम किया।

अजहर महमूद का जन्म 28 फरवरी 1975 को हुआ था। पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी अजहर महमूद दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। वे वर्ष 2007 में क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिए थे। वे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ थोड़े समय के अनुबंध पर काम कर चुके हैं। उन्होंने 21 टेस्ट मैच खेले जिसमे 39 विकेट लिए तथा 900 रन बनाए। उन्होंने इसके अलावा 143 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमे 1521 रन बनाए तथा 123 विकेट लिए।

Provide Comments :


Advertisement :