
कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़ का सातवां संस्करण नोएडा में आयोजित हुआ
2016-11-09 : हाल ही में, तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ के तम्बाकू नियंत्रण हेतु फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़ (सीओपी) का 7 नवम्बर 2016 को ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजन किया गया। इस सेशन का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन भी मौजूद थे। भारत द्वारा पहली बार सीओपी बैठक का आयोजन किया गया। यह विश्व की सबसे बड़ी तंबाकू नियंत्रण नीति है जिसमे 180 देशों द्वारा भाग लिया जाता है।
कांफ्रेस ऑफ़ पार्टीज़ के बारे में :-
# कांफ्रेस ऑफ़ पार्टीज़ (सीओपी) डब्ल्यूएचओ एफसीटीसी की गवर्निंग बॉडी है।
# इसके माध्यम से नीतियों तथा योजनाओं के पालन के लिए किये जा रहे प्रयासों तथा उनके क्रियान्वयन पर रिव्यु किया जाता है।
# इसमें प्रोटोकॉल, एनेक्सी एवं सुधारों को भी शामिल किया जाता है।