वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happines Report) 2015 जारी की गई |
0000-00-00 : वर्ष 2015 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 23 अप्रैल 2015 को जारी की गई | यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक पहल के तहत सस्टनेबल डिवेलपमेंट सलूशन नेटवर्क (एसडीएसएन) द्वारा प्रकाशित की गई | स्विटरजरलैंड वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में पहले स्थान पर है | शीर्ष पांच स्थानों पर अन्य देश आईसलैंड, डेनमार्क, नार्वे और कनाडा हैं | तथा अफगानिस्तान और युद्ध प्रभावित सीरिया, टोगो, बुरूंडी, बेनिन, रवांडा, बुरकिना फासो, आइवरी कोट, गिनिया और चाड इन 158 देशों में सबसे कम खुश देश हैं | वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत 117वें स्थान पर है और वह पाकिस्तान (81), फिलस्तीन (108), बांग्लादेश (109), यूक्रेन (111) और इराक (112) जैसे देशों से भी नीचे है. भारत वर्ष 2013 की रिपोर्ट में 111वें स्थान पर था | इस सूची में अमेरिका 16वें, ब्रिटेन 21वें, सिंगापुर 24वें, सउदी अरब 35वें, जापान 46वें और चीन 84वें स्थान पर हैं | और वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में 158 देशों की जांच की गई और इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति जीडीपी, जीवन प्रत्याशा, अपनी पसंद की जिंदगी जीने के लिए सामाजिक सहारा और आजादी को खुशी का संकेतकों के रूप में इस्तेमाल किया गया |