नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी का स्नैपडील के साथ समझौता |
0000-00-00 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी (निएलिट) ने लघु और मध्यम उद्यमियों एवं कारीगरों के लिए डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु स्नैपडील के साथ समझौते की 24 अप्रैल 2015 को घोषणा की | संचार एवं आईटी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग (डेइटी) के अंतर्गत आने वाला निएलिट डिजिटल इंडिया पहल के तहत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में क्षमता निर्माण की विभिन्न गतिविधियां संचालित करता है | यह गठबंधन कारीगरों, व्यापारियों एवं बुनकरों जैसे लघु उद्यमियों को सशक्त बनाने हेतु विक्रेता एवं खरीदार दोनों के लिए सहायक होगा | इसके पाठ्यक्रम के जरिए लोग अपने उत्पाद बेचने के लिए ऑनलाइन प्रावधानों की बारीकियां सीख सकेंगे | डिजिटल मार्केटिंग के पाठ्यक्रमों से प्रशिक्षुओं को डिजिटल मार्केटिंग की बुनियादी बातें समझने और ऑनलाइन बिक्री चैनल का प्रभावी इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी | शुरुआत में ये पाठ्यक्रम निएलिट के छह केंद्रों- श्रीनगर, नई दिल्ली, औरंगाबाद, कोलकाता, कालीकट और चेन्नई में शुरू किए जाएंगे |