Forgot password?    Sign UP
पा‌र्श्वगायक बालासुब्रह्मण्यम शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किए गए

पा‌र्श्वगायक बालासुब्रह्मण्यम शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किए गए


Advertisement :

2016-11-21 : हाल ही में, पा‌र्श्वगायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम को गोवा में आयोजित 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मी हस्ती के शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम को पूर्व में पदमभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। बालासुब्रमण्यम को उनकी प्रतिभा के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बालासुब्रमण्यम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। वह फिल्मी दुनिया में पिछले 50 साल से काम करे हैं और अब तक वह विभिन्न भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाना गा चुके हैं।

बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी। पार्श्व गायक के तौर पर वह बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बालासुब्रमण्यम को अब तक 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। बालासुब्रह्मण्यम के अनुसार जन्म देने के लिए वह अपने माता -पिता के आभारी, उन्होंने यह पुरस्कार अपनी मां और सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को समर्पित किया। गुरु और पूरी फिल्म बिरादरी, कवियों, गीतकारों, संगीतकारों, सह-गायकों, संगीतकारों एवं कलाकारों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे स्क्रीन पर महिमामंडित किया। शताब्दी पुरस्कार उनके लिए पुरस्कार नहीं एक इनाम भी है।

Provide Comments :


Advertisement :