AIRTEL ने लॉन्च किया भारत का पहला पेमेंट बैंक
2016-11-24 : हाल ही में, भारती एयरटेल से जुड़े एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने देश का पहला पेमेंट बैंक शुरू किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत राजस्थान से की है। इसमें बचत खाते में जमा पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा, जबकि बैंकों में 4 से 6 फीसदी के बीच ब्याज दिया जाता हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने बताया कि राज्य में स्थिति दस हजार एयरटेल रिटेल आउटलेट बैंङ्क्षकग प्वाइंट के तौर पर काम करेंगे और ग्राहकों को बैंङ्क्षकग सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि एयरटेल के रिटेल आउटलेट पर बैंक खाते खुलवाए जा सकते हैं।
आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया से खाते खोले जाएंगे और इसके अलावा किसी दूसरे दस्तावेज की जरूरत नहीं है। उनका बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है। एयरटेल मोबाइल नंबर ही ग्राहक का खाता नंबर होगा। बचत खाताधारकों को एक लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा। शुरुआत में 10 हजार एयरटेल आउटलेट में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाने की उम्मीद है।