
IIT खड़गपुर ग्लोबल रैंकिग में शीर्ष पर
2016-11-27 : आईआईटी खड़गपुर को हालिया क्यूएस रोजगार रैंकिंग में टॉप 100 संस्थानों में जगह मिली है। आईआईटी खड़गपुर को लगातार दूसरे साल टॉप 100 में जगह मिली है। टॉप 100 की रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर के बाद आईआईटी बॉम्बे का स्थान रहा है। आईआईटी-खड़गपुर को विश्व भर के 200 विश्वविद्यालयों के बीच 81-90 श्रेणी में जगह मिली है। आईआईटी खड़गपुर प्रत्येक वर्ष करीब 2,500 विद्यार्थी ग्रैजुएशन की डिग्री लेते हैं। इसने अपने संस्थान में ग्रैजुएशन के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के प्लेसमेंट का सफल रिकॉर्ड कायम किया है। दूसरे भारतीय विश्वविद्यालय जो 200 की रैंकिंग में रहे, उनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस सर्वे में विश्व स्तर पर टॉप तीन विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर अमेरिका का स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, दूसरे स्थान पर मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) तथा तीसरे स्थान पर चीन का शिन्हवा विश्वविद्यालय है।
आईआईटी खड़गपुर के बारे में :-
# भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भारत सरकार द्वारा वर्ष 1951 में स्थापित किया गया था।
# आईआईटी खड़गपुर की गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है।
# आईआईटी खड़गपुर को विभिन्न इंजीनियरिंग शिक्षा सर्वेक्षणों जैसे कि इंडिया टुडे और आउटलुक में सर्वोच्च इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक का स्थान दिया गया है।
# आई आई टी खड़गपुर के छात्रों को अनौपचारिक तौर पर केजीपिअन् (KGPians) कहा जाता है।
# आई आई टी खड़गपुर, इल्लुमिनेशन, रंगोली, क्षितिज और स्प्रिन्ग्फेस्ट जैसे अपने वार्षिक उत्सवों के कारण जाना जाता है।