Forgot password?    Sign UP
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पड़गांवकर का निधन

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पड़गांवकर का निधन


Advertisement :

2016-11-27 : हाल ही में, टाइम्स आफ इंडिया के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पड़गांवकर का 25 नवंबर 2016 को पुणे में निधन हो गया। 72 वर्षीय पड़गांवकर पिछले कई सप्ताह से अस्वस्थ थे। पड़गांवकर जम्मू कश्मीर के तीन सदस्यीय वार्ता समूह के सदस्य भी थे। रूबी हाल क्लिनिक के मेडिकल सेवा विभाग के निदेशक संजय पथारे के अनुसार पड़गांवकर को 18 नवंबर को गंभीर हालत में प्रयाग अस्पताल से यहां रूबी हाल क्लिनिक लाया गया।

कौन थे दिलीप पड़गांवकर?

# दिलीप पड़गांवकर का जन्म पुणे में 1944 में हुआ।

# पड़गांवकर ने सेंट विंसेंट हाई स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और बाद में फरगूसन कालेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

# पड़गांवकर ने बहुत ही कम उम्र में पत्रकारिता शुरू कर दी।

# वह 1968 में पीएचडी करने के बाद पेरिस संवाददाता के रूप में टाइम्स आफ इंडिया से जुड़ गए।

# 1988 में टाइम्स आफ इंडिया के संपादक बनने से पूर्व उन्होंने इसी दैनिक में विभिन्न पदों पर काम किया।

# संपादक पद पर वह लगातार छह साल तक आसीन रहे।

# 1978 से 1986 के बीच उन्होंने बैंकाक और पेरिस में यूनेस्को के साथ भी काम किया।

# वर्ष 2008 में घाटी में अशांति जारी रहने पर केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर गठित तीन सदस्यीय वार्ता समूह में भी उन्हें शामिल किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :