
विकास कृष्ण यादव को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज खिताब हेतु चयनित किया गया
2016-11-28 : हाल ही में, विकास कृष्ण यादव का शानदार प्रदर्शन हेतु अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज खिताब हेतु चयनित किया है। विकास कृष्ण यादव एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा 20 दिसंबर को विश्वत संस्था के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। एआईबीए के अध्यक्ष के अनुसार दो बार के ओलंपियन को पूरे वर्ष की उपलब्धियों के दृष्टिगत एआईबीए विकास कृष्ण यादव को 2016 का एआईबीए प्रो मुक्केबाजी (एपीबी) का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार प्रदान करना चाहेगा।
कौन है विकास कृष्ण यादव?
# विकास कृष्ण यादव यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज है।
# चौबीस वर्षीय विकास अमेरिका के न्यूजर्सी में आगामी सत्र हेतु पिछले 14 दिनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
# मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने दो बार एशियाई खेलों का पदक -2010 में स्वर्ण पदक और 2014 में कांस्य पदक जीता।
# वर्तमान वर्ष विकास ने दो एपीबी बाउट में भाग लिया।
# वह पहली बाउट में हार गए थे, दूसरी बाउट में कीनिया के निकसन अबाका को हराया।
# इसका आयोजन भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी संगठन (पीबीओआई) ने कराया।
# अबाका मौजूदा एआईबीए एपीबी रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज है।
# विकास कृष्ण यादव हरियाणा के मिडिलवेट मुक्केबाज मुक्केबाज हैं।
# वह रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में हार गया।