Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के राजनयिक गोपीनाथ पिल्लई को  सिंगापुर आउटस्टैंडिंग सीर्विस अवार्ड  (Outstanding Service Award) से सम्मानित किया गया |

भारतीय मूल के राजनयिक गोपीनाथ पिल्लई को सिंगापुर आउटस्टैंडिंग सीर्विस अवार्ड (Outstanding Service Award) से सम्मानित किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय मूल के राजनयिक गोपीनाथ पिल्लई को 24 अप्रैल 2015 को सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा अपनी सेवाओं के लिए आउटस्टैंडिंग सीर्विस एवार्ड (Outstanding Service Award) से सम्मानित किया गया | तथा वर्तमान में उन्हें सिंगापुर का ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ और आंध्र प्रदेश राज्य का विशेष दूत नियुक्त किया गया है | गोपीनाथ पिल्लई के बारे में कुछ बातें : गोपीनाथ पिल्लई का जन्म सिंगापुर में हुआ और उन्होंने अपने बचपन के 8 वर्ष केरल में बिताए | और उन्होंने मलाया विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की | तथा उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर के एक पत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की | एवं वर्तमान में वह आईटी कंपनी स्टैंडर्ड्स केबल्स के अध्यक्ष और भारत में गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड के निदेशक भी हैं | पिल्लई पिछले 25 वर्षों से एक राजनयिक के रूप में सिंगापुर में अपनी सेवा दे रहे हैं | और गोपीनाथ पिल्लई ने 1990 से 2008 तक ईरान के लिए अनिवासी राजदूत के रूप में भी अपनी सेवा दी है |

Provide Comments :


Advertisement :