Forgot password?    Sign UP
दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्तियों की सूची में नरेंद्र मोदी को मिला 9वां स्थान

दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्तियों की सूची में नरेंद्र मोदी को मिला 9वां स्थान


Advertisement :

2016-12-15 : फोर्ब्स की सूची में दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्थान दिया गया है। मोदी इस सूची में नौंवा स्थान पर हैं। सूची में शीर्ष स्थान पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन हैं और दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को स्थान दिया गया है। फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली 74 लोगों की सूची जारी की है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दुनिया की तीसरी ताकतवर व्यक्ति हैं और दुनिया की सबसे ताकतवर महिला भी हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को होलैंडो 23वें, एप्पल के सीईओ टिम कुक 32वें, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन 43वें और आईएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी 57वें पायदान पर हैं।

फोर्ब्स की 10 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट इस प्रकार है....

# व्लातदिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्र्पति)

# डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति)

# एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)

# शी चिनफिंग (चीन के राष्ट्रचपति)

# पोप फ्रांसिस (वे‍टिकन के पोप)

# जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख)

# बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्था्पक)

# लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापपक)

# नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)

# मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ)

Provide Comments :


Advertisement :