Forgot password?    Sign UP
गुजरात में बनेगा  दूसरा वाघा बॉर्डर

गुजरात में बनेगा दूसरा वाघा बॉर्डर


Advertisement :

2016-12-16 : वाघा बॉर्डर जैसे ही टूरिस्ट हब की एक नई तस्वीर अब गुजरात में देखने को मिल सकती है। पंजाब स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल “वाघा बॉर्डर” की तरह ही गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर विशाल और सुंदर गेट बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट की शक्ल दी जाएगी। यह स्पॉट गुजरात के सुइगम गांव के पास बनसकंठा जिले में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने देश-विदेश में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की।

विजय रूपानी ने घोषणा में कहा की हम यहां पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा मुहैया करवाएंगे, जो वाघा बॉर्डर पर उपलब्ध रहती हैं। विजय रूपानी ने भुंगाओं (कच्छ की पारंपरिक झोंपड़ियां) का भी उद्घाटन किया। इन भुंगाओं को खास तौर पर पर्यटकों को विशेष ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। और इसके अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गिरि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पांच लॉयन सफारी पार्कों के निर्माण का भी घोषणा किया। इनमें से एक पार्क अमरेली जिले के अंबार्दी में जल्द ही खुल जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :