Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन हेतु इनामों की घोषणा की गयी

केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन हेतु इनामों की घोषणा की गयी


Advertisement :

2016-12-16 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने देश में डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन हेतु 15 दिसम्बर 2016 को प्रोत्साहन योजना की घोषणा की। घोषणा के तहत 25 दिसम्बर से 14 अप्रैल के मध्य करोड़ों रूपए के इनाम उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाएंगे। प्रोत्साहन योजनाओं में आम ग्राहकों हेतु ‘लकी ग्राहक योजना’ आरम्भ की गई है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के अनुसार दोनों योजनाओं की संचालन एजेंसी राष्ट्रीय भुगतान निगम को नियुक्त किया गया है।

उपभोक्ताओं हेतु योजना के बारे में :-

# डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं हेतु 25 दिसम्बर से प्रतिदिन ड्रा निकाला जाएगा।

# 15000 विजेताओं को 1000 रुपए की राशि प्रतिदिन पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी।

# ड्रा का यह सिलसिला 100 दिन तक चलेगा। लकी ग्राहक योजना 50 से 3000 रुपये तक के लेनदेन के लिए है।

# 03 हजार से ज्यादा की पेमेंट और प्राइवेट कार्ड- वॉलेट इस योजना में शामिल नहीं हैं

# इसके अलावा हर सप्ताह भी एक ड्रा निकाला जाएगा।

# भाग्यशाली ग्राहकों को एक लाख रुपये, 10 हजार रुपये तथा पांच हजार के पुरस्कार में दिए जाएंगे।

# इसके तहत 7000 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें अधिकतम राशि एक लाख रुपए होगी।

# योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मेगा ड्रा निकाला जाएगा।

# इसमें आठ नवम्बर से 13 अप्रैल तक डिजिटल लेन-देन करने वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा।

# इसमें पहले तीन विजेताओं को क्रमश: एक करोड़, 50 लाख तथा 25 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :