
सुनील अरोड़ा IICA के महानिदेशक नियुक्त किये गये
2016-12-17 : हाल ही में, पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव सुनील अरोड़ा 15 दिसंबर 2016 को भारतीय कॉरपोरेट संस्थान (आईआईसीए) के महानिदेशक नियुक्त किये गये। अरोड़ा की नियुक्ति मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा मंजूर की गयी। वे अगले पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष तक की आयु तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे। आईआईसीए केन्द्रीय कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अधीन कार्यरत थिंक टैंक है। यह क्षमता विकास के लिए विभिन्न शेयरहोल्डर्स एवं पेशेवरों को प्रशिक्षण देता है।
कौन है सुनील अरोड़ा?
# वे राजस्थान कैडर के (1980 बैच) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं।
# इसी वर्ष वे सूचना प्रसारण एवं दूरसंचार सचिव के पद से सेवानिवृत हुए।
# वे अभी प्रसार भारती में एडवाइजर के रूप में कार्यरत हैं।
# उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर कार्य किया।
# उन्होंने 1999 से 2002 तक नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी पदभार संभाला।
# राजस्थान में वे धोलपुर, अलवर, नागौर एवं जोधपुर में बतौर मुख्यमंत्री के सचिव तैनात रहे।