Forgot password?    Sign UP
RBI ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की

RBI ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की


Advertisement :


2016-12-20 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 दिसम्बर 2016 को घोषणा किया की जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इसमें पुराने नोटों की तुलना में दोनों तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। हालांकि 100 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे। आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगी। इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा। इसका डिजाइन मूलत: पुराने नोटों जैसा ही होगा। हालांकि नंबर पैनल, नंबर की सीरिज, ब्लीड लाइन, पहचान के निशान को बड़ा किया जाएगा।

100 रुपए मूल्य के ऐसे नोट जारी किए हैं जिनमें नंबर पैनल में संख्याएं चढ़ते क्रम में होती हैं लेकिन इनमें ब्लीड लाइन और पहचान के निशान बड़े नहीं होते। नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की कमी को देखते हुए शीर्ष बैंक ने यह कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ये साफ कर दिया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :