Forgot password?    Sign UP
राजीव जैन खुफिया ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त किये गये

राजीव जैन खुफिया ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-12-20 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 17 दिसम्बर 2016 को राजीव जैन को खुफिया ब्यूरो का नया प्रमुख नियुक्त किया हैं। राजीव जैन दिनेश्विर शर्मा की जगह लेंगे। जैन 1 जनवरी 2017 को नया पदभार संभालेंगे। शर्मा इस पद पर एक जनवरी 2015 से वर्तमान हैं। दिनेश्वर शर्मा 31 दिसम्बर 2016 को रिटायर हो रहे हैं। राजीव जैन वर्तमान में खुफिया ब्यूरो (आईबी) में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर हैं। राजीव जैन को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चूका हैं। उन्होंने खुफिया ब्यूरो के विभिन्न विभागों में काम किया है जिसमें संवेदनशील कश्मीर डेस्क भी शामिल है। राजीव जैन 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कश्मीर मामले के वार्ताकार केसी पंत के सलाहकार भी रह चुके हैं।

खुफिया ब्यूरो के बारे में :-

# खुफिया ब्यूरो भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है तथा ये विश्व की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी है।

# खुफिया ब्यूरो की स्थापना वर्ष 1887 में की गई थी।

# इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं।

# इसे 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुनर्निर्मित किया गया।

# खुफिया ब्यूरो निदेशक हमेशा ही आईपीएस अधिकारी होता है।

Provide Comments :


Advertisement :