Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन अमेरिका के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर बनी

भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन अमेरिका के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर बनी


Advertisement :

2016-12-20 : हाल ही में, भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन को अमेरिका के कैलिफॉर्निया के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर निर्वाचित किया गया है। पाठकों को बता दे की अमेरिका में मेयर निर्वाचित होने वाली सविता वैद्यनाथन भारतीय मूल की पहली महिला हैं। पिछले सप्ताह आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी। ली कूपरटिनो शहर, ऐपल कंपनी के मुख्यालय के कारण प्रसिद्ध है। फोर्ब्स के अनुसार कूपरटिनो अमेरिका के उन छोटे शहरों में से एक है जहां शिक्षा की दर ऊंची है।

कौन है सविता वैद्यनाथन?

# सविता ने दिल्लीन यूनिवर्सिटी से गणित विषय में ग्रेजुएशन किया।

# उसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री ली।

# सैन जॉस युनिवर्सिटी से सविता ने एमबीए की डिग्री हासिल की।

# सविता की प्रारंभिक शिक्षा सहित उच्ची शिक्षा भी भारत में ही हुई है।

# सविता वैद्यनाथन एक हाई स्कूल में गणित की शिक्षक तथा एक वाणिज्यिक बैंक में अधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं।

# प्रभार संभालने के 2 दिन बाद उन्होंने शिक्षा को लेकर अपनी पहली अधिसूचना जारी की।

# सविता 19 साल से भी ज्यादा वक्त से कूपरटिनो में रह रही हैं।

# वह शहर में होने वाली कई सामुदायिक गतिविधियों में पूरी तरह से शामिल रही हैं।

# वह रोटरी क्लोब ऑफ क्यूयपर्टीनो की अध्य क्ष भी रही हैं।

# इसके साथ वे वेस्ट वैले कम्यू्निटी सर्विस की बोर्ड मेंबर भी रही हैं।

# सविता को स्पेशल अचिवमेंट अवार्ड भी मिला है।

# सविता जिस शहर की मेयर बनी हैं वहां वे कई प्रकार की सामाजिक गतिवि‍धियों में वर्षों से शामिल रही हैं।

# इसके साथ वे वेस्टर वैले कम्यू निटी सर्विस की बोर्ड मेंबर भी रही हैं। सविता को स्पे शल अचिवमेंट अवार्ड भी मिला है।

Provide Comments :


Advertisement :