 
								दीपक अग्रवाल नोएडा प्राधिकरण के CEO नियुक्त किये गये
                                    2016-12-21 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2016 को दीपक अग्रवाल को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) का सीईओ नियुक्त किया गया। दीपक अग्रवाल इससे पूर्व नियुक्त पीके अग्रवाल का स्थान लेंगे। पी के अग्रवाल को 25 अगस्त 2016 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामा रमन के स्थान पर नियुक्त किया गया था। पी के अग्रवाल नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ के रूप में कार्य करते रहेंगे।
बता दे की   दीपक अग्रवाल वर्ष 2000 के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।    वे सितंबर 2015 से जीएनआईडीए के अध्यक्ष हैं।    दीपक अग्रवाल फरवरी 2009 से मार्च 2013 तक जीबी नगर के जिलाधिकारी नियुक्त रहे।    मई 2011 में हुई भट्टा परसौल घटना के दौरान उनकी टांग में गोली लग गयी थी।    बतौर जिलाधिकारी वे रेत खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध रहे।
									
 
							 
												