
अर्जुन भाटी ने किड्स गोल्फ वर्ल्ड खिताब जीता
2016-12-22 : मलेशिया में आयोजित किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी ने जीता। अर्जुन ने दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू डेनिस को हरा कर यह खिताब जीता। उन्होंने मैथ्यू को दो शॉट से हराया। टूर्नामेंट में 21 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप के तीनों चरण में अर्जुन कुल 234 अंक लेकर सबसे आगे रहे। दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू डेनिस ने तीनों चरण में 236 अंक प्राप्त किए। 239 अंक के साथ मलेशिया के रायन ली वी जियान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यूएस किड्स गोल्फ टूर्नामेंट के बारे में :-
# यूएस किड्स गोल्फ टूर्नामेंट यूएस किड्स गोल्फ फाउंडेशन आयोजित कराता है।
# टूर्नामेंट को पहली बार अमेरिका और यूरोप से बाहर एशिया में आयोजित किया गया है।