Forgot password?    Sign UP
विरल आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गये

विरल आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-12-28 : हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा 28 दिसंबर 2016 को विरल आचार्य को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर चयनित किया गया। बता दे की विरल आचार्य संयुक्त राज्य अमेरिका अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक में डिप्टी गवर्नर का पद उर्जित पटेल को गवर्नर बनाये जाने के बाद से रिक्त था। आचार्य न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के सेटर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाते हैं। उन्होंने बैंकों, कॉर्पोरेट वित्त, ऋण जोखिम और परिसंपत्ति मूल्य निर्धारण के विनियमन पर गहन अध्ययन किया है।

विरल आचार्य बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी कार्यरत रह चुके हैं। विरल आचार्य, एनपीए से निपटने के लिए बैड बैंक बनाए जाने के समर्थक रहे हैं। उन्होंने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके उपरांत उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। विरल आचार्य अगले 3 वर्ष तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बने रहेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :