
एस पी वैद्य जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये
2016-12-29 : हाल ही में, जम्मू कश्मीर में 28 दिसंबर 2016 को एस पी वैद्य को जम्मू कश्मीर पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति इस समय इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि हाल ही के समय में कश्मीर घाटी में स्थानीय आतंकवाद पहले की तुलना में बढ़ा है। पाठकों को बता दे की वे महानिदेशक के पद पर के राजेन्द्र कुमार का स्थान लेंगे। कुमार का कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 को समाप्त हो रहा है। सत्तावन वर्षीय वैद्य वर्तमान में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक (कानून व्यवस्था) पद पर कार्यरत हैं। नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल अक्तूबर 2019 तक होगा।
वैद्य का यह कार्यकाल इसलिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस समय घाटी में स्थानीय युवा आतंकी विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। एस पी वैद्य वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य पुलिस बल को लोगों के लिए अधिक से अधिक अनुकूल बनाना है। इससे पहले, एमएम खजुरिया ने 1985 में यह पद संभाला था। हालांकि वह जम्मू से डीजीपी बनने वाले पहले नियमित आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि खजूरिया को राज्य कैडर से आईपीएस में लिया गया था।