
शशिकला को अन्नाद्रमुक के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया
2017-01-01 : हाल ही में, शशिकला को 29 दिसम्बर 2016 को अन्नाद्रमुक की महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया हैं। उनकी नियुक्ति पार्टी की शीर्ष निर्णायक इकाई द्वारा इस संदर्भ में सर्वसम्मति के साथ एक प्रस्ताव पारित करने पर हुई है। आयोजित जनरल काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ स्वीकार किया गया। पार्टी की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से यह पद खाली था। पार्टी के कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने बताया की पार्टी के नियमों के अनुसार माननीय चिन्नम्मा को अन्नाद्रमुक की महासचिव नियुक्त किया गया है और इस संदर्भ में जनरल काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति के साथ एक प्रस्ताव स्वीकार किया गया है।
स्वीकार किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि यह जनरल काउंसिल चिन्नम्मा वीके शशिकला को तब तक के लिए पार्टी की महासचिव नियुक्त करती है, जब तक उन्हें नियम 20, प्रावधान दो के तहत इस पद पर निर्वाचित नहीं कर दिया जाता। पार्टी के विकास में शशिकला के योगदान की सराहना करने वाले इस प्रस्ताव में कहा गया कि यह प्रस्ताव उन्हें सर्वसम्मति के साथ पार्टी चलाने हेतु महासचिव पद को मिलने वाली सभी शक्तियां देता है।
कौन है शशिकला?
# शशिकला का जन्म 29 जनवरी 1956 को हुआ था।
# शशिकला नटराजन थेवर समुदाय से हैं।
# शशिकला को फिल्मोंर का भी काफी शौक था।
# उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में वीडियो पार्लर खोला था।
# वे शादियों में वीडियो रिकॉर्डिंग करती थीं।
# शशिकला एक राजनेत्री तथा तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहेली हैं।
# शशिकला ने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
# उन्हें 7 दिसंबर 1996 को कलर टीवी स्कै म में गिरफ्तार किया गया।