
सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को BCCI अध्यक्ष पद से हटाया
2017-01-02 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी 2017 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पद से हटाने का फैसला सुनाया। अनुराग ठाकुर के साथ ही बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को भी पद से हटाये जाने का आदेश जारी किया गया। अनुराग ठाकुर पर लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू न किये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुराग ठाकुर को अवमानना नोटिस जारी किया गया। अनुराग पर झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप भी लगाया गया।