Forgot password?    Sign UP
शंकर बालासुब्रमण्यन नाईटहुड उपाधि से सम्मानित किये गये

शंकर बालासुब्रमण्यन नाईटहुड उपाधि से सम्मानित किये गये


Advertisement :


2017-01-03 : हाल ही में, 30 दिसंबर 2016 को भारतीय मूल के प्रोफेसर शंकर बालासुब्रमण्यन को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा नाईटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर शंकर बालासुब्रमण्यन को विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया। पचास वर्षीय शंकर बालासुब्रमण्यन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मेडिसिनल केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं। वे अगली पीढ़ी के लिए डीएनए का पता लगाने वाले वैज्ञानिकों के दल में शामिल रहे। डीएनए की नई खोज को चिकित्सा क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाव लाने वाली खोज माना गया।

बालासुब्रमण्यन के अतिरिक्त ओलंपिक खिलाड़ी एंडी मरे, मो फाराह तथा जेसिका एनीस को भी नाईटहुड उपाधि से सम्मानित किया गया। ब्रिटेन द्वारा जारी एक अन्य 2017 न्यू-इयर हॉनर सूची में अभिनेता मार्क रिलेंस तथा पेट्रिशिया रॉटलेज़ के नाम भी शामिल रहे।

Provide Comments :


Advertisement :