फ़िनलैंड ने बेरोजगारों को बेसिक सैलरी देने की घोषणा की
2017-01-05 : हाल ही में, फ़िनलैंड ने अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह बेसिक सैलरी देने की घोषणा की। सरकार ने यह कदम देश में गरीबी तथा बेरोजगारी कम करने के लिए उठाया। प्रत्येक बेरोजगार नागरिक को सरकार की ओर से 560 यूरो दिए जायेंगे। बता दे की यह पहल दो वर्ष के लिए आरंभ की गयी है जिसमें लगभग 2000 लोगों का चयन किया गया है। इस संबंध में 1 जनवरी 2017 से ट्रायल आरंभ किया गया। चुनिंदा नागरिकों को प्रत्येक माह 560 यूरो प्रदान किये जायेंगे जिसे वे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकेंगे।
चुनिंदा नागरिकों को रोज़गार प्राप्त होने के बाद भी यह राशि मिलती रहेगी। अधिकारिक डाटा के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों की प्रति व्यक्ति मासिक आय 3500 यूरो है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश से गरीबी तथा बेरोजगारी समाप्त करना है। और इस योजना से लोगों में आभाव की भावना भी कम की जाएगी।