Forgot password?    Sign UP
MS धोनी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया

MS धोनी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया


Advertisement :

2017-01-05 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जनवरी 2017 को एकदिवसीय और ट्वेंटी 20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया। पाठकों को बता दे की वे टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार धोनी ने क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला में विकेटकीपर-बल्लेीबाज के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बयान जारी कर कहा, “हर भारतीय क्रिकेट फैन तरह मैं एमएस धोनी को क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने नई बुलंदियों को छुआ, भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में उनका नाम हमेशा दर्ज हो गया।”

कौन है महेंद्र सिंह धोनी?

# एम एस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रांची में हुआ।

# धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया।

# उन्होंने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में पदार्पण किया।

# धोनी ने 283 वन-डे मैच खेले जिनमें उनका औसत 50.89 रहा तथा उन्होंने 9110 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 61 अर्धशतक शामिल थे।

# उनकी कप्तानी में भारत ने 28 वर्ष बाद वर्ष 2007 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता।

# इसके अतिरिक्त उनकी कप्तानी के दौरान भारत ने 2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2007-2008 में सीबी सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे विभिन्न मुकाबले भी जीते।

# उन्हें वर्ष 2009 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम् श्री से सम्मानित किया गया।

# वर्ष 2008 में उन्हें देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :