
दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम भारत में आरंभ हुआ
2017-01-10 : हाल ही मे, केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 9 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन (एसएलएनपी) कार्यक्रम आरंभ किया। इस कार्यक्रम की दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) क्षेत्र से शुरुआत की गयी। इस अवसर पर मंत्री ने स्ट्रीट लाइट बदलने हेतु दक्षिण दिल्ली नगर निगम के लिए ईईएसएल एप्प भी आरंभ की। इस एप्प के उपयोग से कोई भी नागरिक ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइट की शिकायत कर सकता है। इन शिकायतों पर अगले 48 घंटों में कारवाई की जाएगी।
क्या है एसएलएनपी कार्यक्रम?
# राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम के तहत एसडीएमसी 2 लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें बदलेगा।
# एसडीएमसी के राष्ट्रीय उर्जा बचत कार्यक्रम में 2.65 करोड़ किलोवाट उर्जा की बचत होगी।
# नयी तकनीक की स्ट्रीट लाइट द्वारा प्रतिदिन होने वाली 22 हज़ार टन की ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा।
# इस कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत बीएसईएस तथा एसडीएमसी के साथ समझौता किया गया। इसमें 75000 से अधिक लाइटें पार्कों में लगाई जायेंगी।
# दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस संबंध में आम जनता द्वारा ई-मेल, सोशल मीडिया, नगर निगम पार्षद तथा मोबाइल वैन से शिकायतें प्राप्त हुई थीं।