 
								तमिलनाडु बना उदय योजना में शामिल होने वाला भारत का 21वां राज्य
                                    2017-01-10 : हाल ही में, तमिलनाडु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) में साम्मिलित होने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।  समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ तमिलनाडु सरकार और उसकी बिजली वितरण कंपनी टैनजेडको ने किए। तमिलनाडु के उदय योजना में शामिल होने के साथ उदय योजना के अतंर्गत देश की बिजली वितरण कंपनियों का 92 प्रतिशत ऋण कवर कर लिया गया। इसी के साथ तमिलनाडु उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) में शामिल होने वाला 21वां राज्य बना। इस समझौते के तहत उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) बिजली वितरण कंपनी के संचालन और वित्तीय कायाकल्प हेतु संसाधन उपलब्ध कराएगी। 
उदय योजना के बारे में :-
# उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) का भारत सरकार ने 20 नवम्बर, 2015 को शुभारम्भ किया।
# इस योजना का उद्देश्य ऋण बोझ से दबी वितरण कंपनियों में वित्तीय स्थायित्व लाना है।
									
 
							 
												