Forgot password?    Sign UP
भारती एयरटेल बनी भारत की पहली पेमेंट बैंक खोलने वाली टेलीकॉम कंपनी

भारती एयरटेल बनी भारत की पहली पेमेंट बैंक खोलने वाली टेलीकॉम कंपनी


Advertisement :

2017-01-13 : हाल ही में, भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया। भारती एयरटेल समूह की इस पेमेंट बैंक में उपभोक्ता का का मोबाइल नंबर ही उसका बैंक अकाउंट नंबर बन जाएगा। भारती एयरटेल समूह का एयरटेल पेमेंट बैंक किसी टेलीकॉम कंपनी की ओर से खोला जाने वाला पहला पेमेंट बैंक होगा। भारती एयरटेल के इस पेमेंट बैंक का शुभारम्भ वित्त मंत्री अरुण जेटली और कंपनी के समूह चेयरमैन सुनील भारती मित्तल द्वारा किया जाएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधाएं इस प्रकार है....

# भारती एयरटेल समूह के एयरटेल पेमेंट बैंक से ग्राहकों को 7।25 फीसदी की दर से जमा पर (सेविंग बैंक अकाउंट) ब्याज प्रदान किया जाएगा।

# एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से में स्थित बैंक के खाते में पैसा भेज सकेंगे।

# एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रत्येक बचत बैंक खाते में 1 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा।

# एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से भी जमा और निकासी की सुविधा प्रदान करेगा।

# एयरटेल पेमेंट बैंक का दावा व्यावसायिक बैंकों की तरह सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का है।

Provide Comments :


Advertisement :