Forgot password?    Sign UP
केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9000 रु. निर्धारित की

केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9000 रु. निर्धारित की


Advertisement :


2017-01-14 : हाल ही में, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 9000 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय कर्मियों की क्षतिपूर्ति राशि में भी दो गुना बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि देश में करीब 50.55 लाख पेंशनभोगी हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 50 लाख पेंशनभोगियों एवं करीब चार करोड़ अंशधारकों के लिये जनवरी के अंत तक आधार संख्या उपलब्ध कराने को अनिवार्य कर दिया गया है।

जिन अंशधारकों या पेंशनभोगियों के पास आधार नहीं है, उन्हें माह के अंत तक यह प्रमाण देना होगा कि उन्होंने इसके लिये आवेदन कर दिया है। यह ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जरूरी बना दिया गया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ज्ञान, अनुभव एवं प्रयासों का अच्छा उपयोग करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाने की जरूरत है जो वर्तमान परिस्थितियों में मूल्यों को बढ़ाने में मदद कर सकता है। न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर नौ हजार रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है तथा क्षतिपूर्ति राशि 10.15 लाख रुपए से बढ़ाकर 25.35 लाख रुपए कर दी गई है। समिति की बैठक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई।

Provide Comments :


Advertisement :