
राष्ट्रीय सेना दिवस मनाया गया
2017-01-15 : हाल ही में, 15 जनवरी 2017 को राजधानी दिल्ली में 69वां सेना दिवस मनाया गया, इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले स्पेशल फोर्स के जवानों को सम्मनित किया। सेना दिवस के मौके पर सबसे पहले तीनों सेना प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा जांबाज़ जवानों को सम्मानित किया।
यहां सबसे पहले सरहद पर जान की बाजी लगाने वाले जवानों को सेना मेडल और दूसरे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सियाचिन में 35 फ़ीट बर्फ के नीचे छह दिन तक ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करने वाले दिवंगत लांस नायक हनुमंथप्पा को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उनकी पत्नी महादेवी ने यह मेडल ग्रहण किया और कहा कि उनके पति हनुमंथप्पा आज भी ज़िंदा हैं।