
भारत, यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (CERN) का सहयोगी सदस्य राज्य बना
2017-01-18 : हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा सहमति दिए जाने के उपरांत भारत 16 जनवरी 2017 को यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (सर्न) का सहयोगी सदस्य राज्य बना। पाठकों को बता दे की इससे पहले नवम्बर 2016 को भारत ने इस संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते पर परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष शेखर बासु एवं सर्न के महानिदेशक फैबिओला जियानोती द्वारा हस्ताक्षर किये गये। सहयोगी सदस्य होने के नाते भारत को सर्न के डाटा पर पूरा अधिकार होगा। अब अतिरिक्त शुल्क देने पर भारत सर्न द्वारा किये जाने वाले सभी अनुसंधानों में भाग ले सकेगा। भारतीय उद्योगपति सर्न की निविदाओं में भी भाग ले सकेंगे। सहयोगी सदस्य के रूप में भारत को प्रत्येक वर्ष सर्न को 40 करोड़ रुपये देने होंगे।