
पंकज अडवाणी सातवीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन बने
2017-01-27 : पंकज अडवाणी सातवीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन बने। वे हाल ही में 150 अप फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने वाले पंकज अडवाणी भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंकज अडवाणी ने रुपेश शाह को 5-1 से हराया। पंकज अडवाणी ने 150 (83)- 135, 150 (150)- 54 (54), 151 (109)- 122 (113), 104-151 (144), 151 (74, 67)- 112 के स्कोर के साथ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। पंकज अडवाणी ने सेमीफाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
क्या है स्नूकर?
# स्नूकर एक डंडे वाला खेल है।
# यह एक बड़े हरे बनात से ढ़के हुए मेज पर खेला जाता है जिसके प्रत्येक चार कोने में एवं प्रत्येक लंबे लचीले किनारे के बीच में पॉकेट होते हैं।
# इसमें एक विधिवत पूर्ण आकार का 3.7 मी × 1.8 मी मेज होता है।
# इसे एक डंडे और 7 रंगों की अलग-अलग छह गेंदों का प्रयोग करके खेला जाता है।
# यह खेल चीन में विशेष रूप से और बहुत ही लोकप्रिय हैं।
# जो डेविस के द्वारा प्रथम विश्व स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था