Forgot password?    Sign UP
बजट में ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ‘स्वयं’ की घोषणा की गयी

बजट में ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ‘स्वयं’ की घोषणा की गयी


Advertisement :

2017-02-02 : हाल ही में, 01 फरवरी 2017 को संसद में पेश किये गये आम बजट 2017 की मुख्य घोषणाओं में भारत सरकार द्वारा शिक्षा एवं प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल “स्वयं” भी लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी। “स्वयं” भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया कार्यक्रम है जिसे शिक्षा नीति के तीन अधारभूत सिद्धान्तों अर्थात - पहुँच, निष्पक्षता तथा गुणवत्ता को प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह एक स्वदेशी विकसित आईटी मंच के माध्य्म से विकसित किया जायेगा जो नौवीं कक्षा से लेकर स्नाताकोत्तर कक्षा तक शिक्षण कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों हेतु सुविधा उपलब्ध कराएगा।

Provide Comments :


Advertisement :