माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एंड्रॉयड तथा एप्पल ऐप्स को विंडोज़ 10 में अनुमति देने की घोषणा हुई |
0000-00-00 : माइक्रोसॉफ्ट ने 29 अप्रैल 2015 को एंड्रॉयड तथा एप्पल फोन के ऐप्स को विंडोज़ 10 में अनुमति देने की घोषणा की है | एवं इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यह घोषणा टेबलेट एवं फोन में ऐप्स की कमी के चलते ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से की गयी है | और एंड्रॉयड और एप्पल की ऐप्स को विंडोज़ फोन में डालना उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए एक शॉर्टकट हो सकता है | यह ऐप्स तकनीकी रूप से केवल माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन एप्लिकेशन स्टोर के माध्यम से ही उपलब्ध होंगी | तथा उपयोगकर्ता माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं जैसे बिंग मैप्स को स्वचालित रूप से उपयोग करने में सक्षम होंगे | यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा क्योंकि गूगल अपनी सेवाओं पर विज्ञापनों द्वारा आय प्राप्त करता है जिसमें एंड्रॉयड प्रणाली पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल है | माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में केवल 3 प्रतिशत भागीदारी है. इसके विपरीत सैमसंग के नेतृत्व वाले एंड्रॉयड फोन्स का बाजार में 81 प्रतिशत तथा एप्पल का 15 प्रतिशत नियंत्रण है |