Forgot password?    Sign UP
उबर ने 9 शहरों में उबर हायर सेवा आरंभ की

उबर ने 9 शहरों में उबर हायर सेवा आरंभ की


Advertisement :

2017-02-07 : हाल ही में, एप्प आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता उबर ने 6 फरवरी 2017 को भारत के नौ शहरों के लिए उबर हायर नाम से नई सेवा आरंभ की। इस सेवा के तहत 12 घंटों के लिए कैब बुक कराने की सुविधा दी जाएगी। अन्य एप्प आधारित टैक्सी सेवा कम्पनियों में ओला पहले से ही यह सेवा आरंभ कर चुकी है। उबर द्वारा दी जाने वाली यह सेवा एक समयबद्ध पेशकश होगी जिसके तहत ग्राहक निश्चित समय के लिए टैक्सी बुक करा सकते हैं। बता दे की उबर हायर इससे पहले कोच्ची में पायलट परियोजना के रूप में चलाया जा चुका है। वहां इसकी सफलता के पश्चात् ही इसे दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम और नागपुर में आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी। इन नौ शहरों के अतिरिक्त आने वाले समय में अन्य स्थानों पर भी यह सेवा आरंभ की जाएगी। ओला द्वारा यह सेवा “रेंटल्स” नाम से दी जा रही है जो कि 85 भारतीय शहरों में उपलब्ध है।

उबर हायर के बारे में :-

# उबर हायर सेवा के तहत यात्री 12 घंटे तक उबर टैक्सी बुक करा सकते हैं।

# इस सेवा के तहत न्यूनतम किराया 2 घंटे या 30 किलोमीटर तक के लिए 449 रुपए से 649 रुपए तक है।

# इसके बाद 2 रुपए प्रति मिनट और 12 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जायेगा।

# भिन्न-भिन्न स्थानों अथवा शहरों के अनुसार किराया अलग-अलग हो सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :