Forgot password?    Sign UP
भारत ने एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब जीता

भारत ने एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब जीता


Advertisement :

2017-02-07 : हाल ही में, भारतीय टीम ने 5 फरवरी 2017 को एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। भारत ने खिताबी मुकाबले में मलेशिया को 2-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। पाठकों को बता दे की भारतीय टीम ने दूसरी बार खिताब हासिल किया। इससे पहले भारत ने वर्ष 2011 में कोलंबो में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता था। एशियाई व्यक्तिगत तथा ब्रिटिश जूनियर ओपन की सफलता के बाद भारत के नंबर एक खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने मलेशिया के दूसरे वरीय ओंग साई हुन को शिकस्त दी। भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार ने पहले मैच में आसानी से मलेशिया के ओंग साई हून को 12-10, 11-0, 11-2 से हराया।

राष्ट्रीय टीम के कोच साइरस पोंचा के मुताबिक विपक्षी खिलाड़ी साई हून ने पहले सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले सेट जीत लिया। लेकिन सेंथिलकुमार ने इसके बाद अगले दोनों सेट जीतकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे मैच में अभय सिंह का मुक़ाबला मलेशिया के डैरेन राहुल से हुआ। अभय सिंह ने यह मैच 10-12, 7-11, 11-5, 14-12, 11-6 से अपने नाम कर लिया। डैरेन ने पहला तथा दूसरा सेट क्रमशः 10-12 और 7-11 से अपने नाम किया। इसके बाद अभय ने बाकी तीनों सेट 11-5, 14-12, 11-6 से जीतकर खिताब भारत के नाम कर लिया। इससे पहले, भारतीय पुरुषों ने सेमीफाइनल में 4 फरवरी 2017 को हांगकांग को 2-0 से मात दी थी।

Provide Comments :


Advertisement :