विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
2017-02-06 : हाल ही में, विश्व भर में 4 फरवरी 2017 को विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) मनाया गया। 2016-18 तक विश्व कैंसर दिवस का विषय है, “हम कर सकते हैं, मैं कर सकता हूं।” इस विषय द्वारा यह बताने का प्रयास किया गया है कि किस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति अथवा विभिन्न लोग मिलकर विश्व में कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। इसका उद्देश्य विश्व में प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु से बचाना भी है। वर्तमान में प्रत्येक वर्ष 8.2 मिलियन लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें से 4 मिलियन लोग 30 से 69 वर्ष के होते हैं।
विश्व कैंसर दिवस के बारे में :-
# विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गयी। यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है।
# इसका लक्ष्य विश्व कैंसर घोषणा, 2008 के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है।
# इसका प्राथमिक लक्ष्य 2020 तक कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है। इसके साथ ही कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना, बचाव तथा रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना भी इसका उद्देश्य है।
# इस दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाये।