Forgot password?    Sign UP
मोहित अहलावत बने T20 मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

मोहित अहलावत बने T20 मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज


Advertisement :

2017-02-08 : हाल ही में, दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने 7 फरवरी 2017 को ट्वेंटी20 मैच में नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 72 गेंदों में 300 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। पाठकों को बता दे की टी-20 मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले यह पहले बल्लेबाज बन गये है, अभी तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा इतनी कम गेंदों पर इतने रन नहीं बनाये गये। मोहित की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवरों में 416 रन का विशाल स्कोर बनाया।

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल चुके मोहित अहलावत ने एक घरेलू ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में 300 रन बनाए। दिल्ली में आयोजित फ्रेंडस प्रीमियर लीग में खेलते हुए मोहित ने महज 72 गेदों में 300 रन बना दिए। मोहित ने 14 चौके और 39 छक्के लगाकर 300 रन पूरे किये। दिल्ली के ललिता पार्क में खेले गए इस मैच में मोहित मावी इलेवन की तरफ से खेल रहे थे। अपने कुल स्कोर के अंतिम 50 रनों के लिए मोहित ने केवल 12 गेदों का इस्तेमाल किया। अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 क्रिकेट में अब तक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 2013 के आईपीएल सत्र में बंगलुरु टीम की ओर से खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी।

Provide Comments :


Advertisement :