Forgot password?    Sign UP
सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास राष्ट्रीय बैडमिंटन के विजेता बने

सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास राष्ट्रीय बैडमिंटन के विजेता बने


Advertisement :

2017-02-09 : हाल ही में, सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 7 फरवरी 2017 को क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बने। भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पाटलीपुत्र स्पोट्रस कॉम्पलैक्स में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पीएसपीबी के सौरभ ने विश्व जूनियर रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी तथा 14वीं सीड लक्ष्य सेन को 33 मिनट में 21-13, 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में तेलंगाना की रितुपर्णा दास ने नौवीं सीड एयर इंडिया की रेशमा कार्तिक का स्वप्निल अभियान 28 मिनट में 21-12, 21-14 से हराकर खिताब जीत लिया। रितुपर्णा दास भारत की एक उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। रेशमा कार्तिक ने क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय तन्वी लाड को हराया था।

महिला युगल में अर्पणा बालन एवं प्राजक्ता सावंत की तीसरी सीड जोड़ी ने शिखा गौतम तथा संयोगिता घोरपड़े को 24 मिनट में 21-9, 21-11 से हराकर खिताब जीता। मिश्रित युगल का खिताब सात्विक साईराज तथा मनीषा के शीर्ष वरीय जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने वेंकट गौरव प्रसाद एवं जूही देवांगन की दूसरी सीड जोड़ी को 28 मिनट में 21-14, 21-18 से हराकर खिताब जीता। सात्विक साईराज ने टूर्नामेट में पुरूष युगल खिताब जीतकर अपना डबल पूरा किया। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की तीसरी सीड जोड़ी ने नंद गोपाल के और संयम शुक्ला को 54 मिनट में 21-17, 16-21, 21-14 से हराकर पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया।

Provide Comments :


Advertisement :